लखीमपुरखीरी, अप्रैल 22 -- गोला गोकर्णनाथ। हैदराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम जनकपुर में पशु चरा रहे एक पशुपालक पर जंगली शूकर ने हमला बोलकर गंभीर घायल कर दिया। जिसे सीएचसी लाया गया जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। थाना क्षेत्र के ग्राम जनकपुर निवासी करतार सिंह सोमवार को खेत पर पशु चराने गए थे तभी उन पर जंगली शूकर ने हमला बोल दिया जिससे वह गंभीर घायल हो गए आसपास खेतों पर काम कर रहे लोगों ने शोर मचाया और फिर उन्हें अस्पताल ले गए जहां से डॉक्टर ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। किसानों का कहना है कि अब खेत पर काम करना जान जोखिम में डालने से कम नहीं है। बाघ का पहले से ही डर सता रहा है। तमाम जाने जा चुकी हैं। अब जंगली शूकर भी प्राण घातक बन गया है। छुट्टा जानवर भी जी का जंजाल है। उनसे फसल ना बचाई जाए तो सब चौपट हो जाएगा, अगर फसल बचाई जाए...