बागेश्वर, जुलाई 13 -- तहसील के दूरस्थ्य गांव कुंवारी में रविवार को जंगली मशरूम खाने से सास की मौत हो गई, जबकि बहू की हालत गंभीर बनी हुई है। गांव से सड़क तक लाने के लिए ग्रामीणों को 12 किमी की दूरी तय करनी पड़ती है। गांव में लोग कम होने के कारण मृतका को डॉक्टर के पास नहीं ले जाया जा सका। बहू का भी घरेलू उपचार किया जा रहा है। कुंवारी के पूर्व ग्राम प्रधान केसर सिंह ने बताया कि रविवार की सुबह धनुली देवी पत्नी स्व.धरम राम तथा उसकी बहू कविता ने नाश्ते में जंगली मशरूम की सब्जी और रोटी खा ली। परिवार के अन्य सदस्य दूसरे घर में थे। खाना खाने के बाद दोनों को उल्टियां होने लगीं। इसके कुछ देर बाद ही सास की मौत हो गई। घटना का जैसे ही पता चला आसापास के लोग एकत्रित हो गए। सड़क बंद होने के कारण गंभीर रूप से बीमार कविता देवी को अस्पताल नहीं पहुंचाया जा सक...