बागेश्वर, जुलाई 7 -- जंगली मशरूम खाने से एक व्यक्ति की तबियत बिगड़ गई। परिजन उसे रात में ही सीएचसी लाए। यहां से उसे जिला अस्पताल रेफर किया। जहां उसका इलाज चल रहा है। रविार की देर रात 55 साल के मोहन राम पुत्र गंगा राम निवासी डंगोली की जंगली मशरूम खाने से तबियत बिगड़ गई। परिजन उसे रात में ही सीएचसी बैजनाथ ले गए। वहां से डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां उसे भर्ती किया है। डॉ. चंद्र मोहन भैसोड़ा ने बताया कि मरीज की तबियत पहले से ठीक है, लेकिन 24 घंटे चिकित्सकीय निगरानी में रखा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...