पिथौरागढ़, अगस्त 5 -- पिथौरागढ़। मुनस्यारी में मशरुम खाने से दो लोगों की मौत व 10 लोगों के बीमार होने के बाद स्वास्थ विभाग हरकत में आ गया है। सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में बैठक कर वन, कृषि, उद्यान,महिला बाल विकास विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारियों ने जागरुकता अभियान चलाने को लेकर चर्चा की। चिकित्सक डॉ.सिद्धार्थ पाटनी ने लोगों से जंगली मशरुम का सेवन न करने की अपील की। बैठक में डौली चिराल, विजय कनवाल, तनुजा जंगपांगी, धर्मानन्द जोशी, दुर्गेश बृजवाल, प्रताप सिंह बिष्ट, गणेश भाकुनी, गम्भीर सिंह मेहता, सर्वमंगला पंत, सौनी राय, नीरज कुमार, होशियार मेहरा, जयश्री, जितेन्द्र सिंह मेहता सहित अन्य कर्मी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...