चाईबासा, जुलाई 8 -- चाईबासा।जंगली भालू के हमले से मुफस्सिल थाना अंतर्गत अंजद बेड़ा गांव निवासी 30 वर्षीय टीपू कायम गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। जानकारी के अनुसार सोमवार को रात के लगभग8बजे टीपू के आंगन में लगे कटहल को खाने के लिए एक भालू अपने दो बच्चों के साथ आ गए। इसी दौरान भालू को भगाने के लिए टीपू कायम घर से निकला उसी से अचानक भालू ने उसे पर हमला कर दिया ।भालू के हमले से टीपु गंभीर रूप से जख्मी हो गया। भालू ने अपने नाखून से सिर और शरीर के कई हिस्सों में नोंचा कर जख्मी कर दिया है। मंगलवार की सुबह बरकेला रेंज के वन विभाग के कर्मचारियों को जब घटना की सूचना मिली तो घटनास्थल पर पहुंच कर प्रभारी फॉरेस्टर उपेंद्र सोरेन और अमन सुंडी अपने दल बल के साथ टीपू कायम के घर पहुंचे और उसे तुरंत अपने गाड़ी में उठाकर इलाज करने के लिए सदर अस्पताल में भर्त...