जमशेदपुर, फरवरी 22 -- चाईबासा। जंगली भालू के हमले से कुमारडूंगी के उलीहातू गांव निवासी 50 वर्षीय रेसो हेंब्रम की मौत हो गई ‌। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को सुबह में मृतक अपने बागान गया था। इसी दौरान एक जंगली भालू उस पर पीछे से हमला कर दिया , जिससे वह गंभीर रूप से गंभीर रूप से उसे जख्मी हो गया। घटनास्थल सुनसान रहने से दोपहर तक पड़ा रहा।दोपहर में बैल चला रहे बच्चों की नजर जब उस पर पड़ी तै बैल चरवाहों ने घटना की सूचना उसके परिजनों को दिया। सूचना पाते ही मृतक के परिजन घटना स्थल पर पहुंचे और उसे घटना स्थल से उठाकर घर ला रहे थे। रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। इसके बाद कुमारडूंगी पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस शव को अपने कब्जे कर थाना ले गयी।रात हो जाने के कर शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए शनिवार को सदर अस्पताल लाई। परिजनों ने बताया कि मृतक शुक्रवार...