अल्मोड़ा, मई 10 -- विद्यापुर वार्ड में जंगली बिल्ली का बच्चा मिलने से कौतूहल का माहौल पैदा हो गया। जानकारी के मुताबिक रमेश चंद्र पंत के मकान के पीछे शनिवार सुबह बिल्ली का बच्चा दिखने से हड़कंप मच गया। इसकी सूचना वन विभाग को दी गई। डिप्टी रेंजर मदन मोहन तिवारी अन्य कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचे। बच्चे का रेस्क्यू कर पशु चिकित्सा केंद्र ले जाया गया। उपचार के बाद उसे चंथरिया स्थित रेंज कार्यालय ले जाया गया। वन क्षेत्राधिकारी गोपाल दत्त जोशी ने बताया कि तीन चार दिन उसे निगरानी में रखने के बाद स्वस्थ अवस्था में छोड़ दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...