बिजनौर, मई 11 -- नूरपुर। मुरादाबाद जनपद के ऊमरी में हज को जा रहे रिश्तेदार से मिलकर लौट रहे बाइक सवार चेलापुर में जंगली पशु की टक्कर से गम्भीर घायल हो गया। गम्भीर घायल को चिंताजनक हालात में मुरादाबाद लेजाया गया है। शनिवार की शाम शिवालाकला के गांव इस्माइलपुर निवासी नसीम अहमद 55 वर्ष पुत्र घसीटा मुरादाबाद के कस्बा ऊमरी में हज को जाने वाले अपने रिश्तेदार से मिलकर बच्चों के साथ बाइक से वापस अपने गांव रहा था। मुरादाबाद हाईवे पर गांव चेलापुर में उसकी बाइक की जंगली जानवर से टक्कर हो गयी। टक्कर से नसीम गम्भी घायल हो गया जबकि उज़की पत्नी एव पुत्र सुरक्षित बच गए। गम्भीर घायल नसीम अहमद को सीएचसी पर प्राथमिक उपचार के बाद चिंताजनक हालत में परिजन मुरादाबाद हायर सेंटर लेगये है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...