गंगापार, जुलाई 21 -- प्रयागराज -बांदा हाईवे पर रिगवां मोड़ से लालापुर तक जाने वाली सड़क ग्राम पंचायत धरा से टिकरी कला तक जंगली झाड़ियों से घिर गई है। इसके कारण सड़क पर चलना मुश्किल है।राहगीर परेशान हैं। प्रधानमंत्री सड़क योजना अंतर्गत रिगवा से ओढगी लालापुर तक सड़क बनवाई गई है। सड़क पर धरा गांव से टिकरी गांव तक जंगल झाड़ियों से आधी सड़क ढक चुकी है।मोड़ पर बिल्कुल दिखाई नही पड़ता हैं।धरा ,असवा, टिकरी गांव तक सड़क पर वाहन लेकर चलना जान जोखिम भरा है। कई बार सड़क न दिखाई पड़ने पर दोपहिया सवार चुटहिल हो चुके हैं। तहसील मुख्यालय तक जाने के कारण आवागमन अधिक रहता है। व्यस्त सड़क पर आए दिन दुर्घटना भी घटती है। इसके बावजूद न तो ग्राम पंचायत न ही सड़क की ओर से छटाई नही की गई । ग्रामीणों का कहना है कि यदि यही स्थिति रही तो एक न एक दिन बहुत बड़ा हादसा हो सकता है।...