हरदोई, फरवरी 18 -- गोपामऊ। ग्राम बाबूपुर कचनारी जो पिहानी वन रेंज से सटा है। वहां एक अज्ञात जंगली जानवर की दहशत बनी हुई है। किसान छोटे ने बताया कि बीती रात वह अपने गेहूं के खेत में थे, तभी झाड़ियों से आहट सुनाई दी। टॉर्च जलाने पर किसी जानवर ने जोर से गुर्राया, जिससे वह डरकर भाग गए। उन्होंने गांव में बताया कि उन्होंने चीता देखा है। गांव के चंद्र भाल और रियाज ने बताया कि इस तरह के पदचिह्न कई महीनों से जंगल में मिल रहे हैं। ग्राम प्रधान सोनपाल की सूचना पर वन विभाग की टीम पहुंची। रेंजर नीलम श्रीवास्तव ने बताया कि मिले पदचिह्न बाघ के नहीं हैं, बल्कि किसी जंगली बिल्ली या अन्य जानवर के हो सकते हैं। वन विभाग ने ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी। डिप्टी रेंजर नरेंद्र कुमार वर्मा, वन दरोगा जयराम सिंह सहित टीम मौजूद रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...