श्रावस्ती, जून 5 -- इकौना, संवाददाता। नवीन माडर्न थाना श्रावस्ती क्षेत्र के मलौना खसियारी गांव में बीते कई दिनों से जंगली जानवर की दहशत बना हुआ है। एक सप्ताह में जंगली जानवर हमलाकर चार मवेशियों को घायल कर चुका है। बुधवार रात तालाब के पास जंगली जानवर को देख ग्रामीण दहशत में आ गए। मलौना खसियारी के कुछ ग्रामीण बुधवार देर रात शौच के लिए गांव से बाहर स्थित तालाब की ओर गए थे। जहां कोई जंगली जानवर बैठा था, टार्च की रोशनी में दूर से ही वह ग्रामीणों को दिखाई दिया। जानवर को देख लोग रुक गए और मोबाइल कैमरे में उसकी तस्वीर कैद की। साथ ही ग्रामीणों को सूचित किया। इस पर गांव के कई लोग लाठी डंडा लेकर पहुंच गए तो जानवर भाग निकला। लोगों की ओर से मामले की सूचना वन विभाग को दी गई। वनकर्मियों की टीम गांव पहुंची और तालाब के आस पास सर्च अभियान चलाया लेकिन कोई ज...