फर्रुखाबाद कन्नौज, जून 23 -- कायमगंज । क्षेत्र के गांव बहबलपुर और रायपुर के बीच रविवार को मक्का के खेत के पास एक बड़े आकार का जीव नजर आया। इसको लेकर ग्रामीण लाठी डंडे लेकर खेत के आस पास पहुंच गए। इस बीच ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी। जिस पर वन दरोगा जाहिर, शिवेंद्र तोमर , मनोज व वाचर मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों के बताए स्थान पर बने पद चिन्हों को देखा। वन कर्मियों ने जंगली बिल्ली होने की पुष्टि की। शिवेंद तोमर ने बताया कि घरेलू िबल्ली से यह बड़ी होता है। यह जंगल में रहकर छोटे जंतुओं और पक्षियों का शिकार करती है। उन्होंने इससे किसी प्रकार की जनहानि की संभावना से इनकार किया। वनकर्मियों के बताने पर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...