लखीमपुरखीरी, मई 3 -- धौरहरा। नगर पंचायत धौरहरा के मोहल्ला चमारन टोला व शुक्ला वार्ड निवासी 45 वर्षीय महिला बानों पत्नी खलीक पर जंगली जानवर ने हमला कर जख्मी कर दिया। शुक्रवार दिन में लगभग तीन बजे वह भारत गैस गोदाम के आगे सड़क किनारे लगी झाड़ी में बकरियों के लिए चारा लेने गई थी तभी अचानक किसी जंगली जानवर ने झपट्टा मारकर घायल कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची वन विभाग टीम ने बताया कि चारा काटने के दौरान हमले से बाएं हाथ में निशान बन गए हैं, फिलहाल महिला खतरे से बाहर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...