मिर्जापुर, जून 28 -- राजगढ़। थाना क्षेत्र के तलरे गांव में गुरुवार की रात जंगली जानवर के हमले से दो लोग जख्मी हो गए। ग्रामीणों ने घेरकर लाठी-डंडे से जंगली जानवर को मार डाला। गुरुवार की रात 22 वर्षीय रीना तथा 35 वर्षीय लोलर घर में सोए थे। दरवाजा खुला होने से जंगली जानवर घर में घुस गया और रीना पर हमला कर दिया। चीख पुकार सुनकर लोलर ने बचाने का प्रयास किया तो जंगली जानवर ने लोलर पर हमला कर दिया। तब तक आस-पास के ग्रामीण एकत्रित हो गए। ग्रामीणों ने लाठी-डंडे से जंगली जानवर को मौत के घाट उतार दिया। वहीं जख्मी दोनों लोगों का अस्पताल में उपचार कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...