बाराबंकी, अक्टूबर 3 -- सूरतगंज। मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के लालपुर करौता गांव में शुक्रवार की शाम खेत में धान काट रही 13 वर्षीय बालिका पर जंगली जानवर ने हमला कर उसे घायल कर दिया। बालिका के चीखने की आवाज सुनकर खेत में रहे ग्रामीण दौड़े तो जानवर भाग गया। इस घटना से ग्रांव में दहशत है। घायल बालिका का सीएचसी सूरतगंज में उपचार कराया गया। घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने कॉबिंग शुरू कर दी है। मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के लालपुर करौता गांव निवासी केशन अपनी पुत्री नीलम (13) के साथ शुक्रवार की शाम खेत में धान काट रहे थे। इस दौरान अचानक किसी जंगली जानवर ने नीलम पर हमला बोल दिया, जिससे उसके शरीर पर कई जगह घाव हो गए। बेटी की चीख-पुकार सुनकर पिता व आसपास खेतों में काम कर रहे ग्रामीण उसे बचाने दौड़े तो जानवर भाग निकला। बाल...