हापुड़, जनवरी 25 -- खादर क्षेत्र के गांव कल्याणवाली मढैंया के जंगल में स्थित झाडि़यों में शुक्रवार की सुबह जंगली जानवर की दस्तक से ग्रामीण भयभीत हो गए। गांव में अफरातफरी मच गई. लाठी, डंडा लेकर गांव के लोग तेंदुआ को ढूंढने निकल गए। सूचना पर मौके पर स्थानीय पुलिस भी पहुंच गई। लेकिन कोई कामयाबी नहीं मिल सकी है। वहीं ग्रामीण जंगल में तेंदुए होने की बात कह रहे है। हालांकि दूसरे दिन भी उसका कोई सुराग नहीं लग सका है। गांव के जंगल में काफी दूर में घनी झाडि़यां हैं। शुक्रवार को सुबह गांव के ग्रामीण जंगल में उधर गए थे। झाडि़यों के बाहर भूरे रंग का जंगली जानवर दिखा। युवक वहां से डरकर भागे। जबकि जानवर भी झाडि़यों के अंदर चला गया। युवकों ने गांव आकर लोगों को बताया तो गांव में दहशत फैल गई। ग्रामीण डर गए कि कहीं जानवर झाडि़यों से निकलकर गांव में पहुंच ग...