श्रावस्ती, जून 2 -- इकौना, संवाददाता। मलौना खसियारी गांव में बीते चार दिनों से किसी जंगली जानवर का आतंक बना हुआ है। वह अब तक तीन मवेशियों पर हमला कर घायल कर चुका है। जिसे लेकर ग्रामीण दहशत में हैं। नवीन मॉडर्न थाना श्रावस्ती क्षेत्र के ग्राम मलौना खसियारी में बीते चार दिनों से किसी जंगली जानवर का आतंक हैं। अब तक तीन मवेशियों पर हमला कर घायल किया है। इससे गांव में दहशत का माहौल है। सूचना पर सोमवार को वन विभाग व श्रावस्ती थाने की पुलिस टीम गांव पहुंच कर काम्बिंग की। आस पास के झाड़ियों में तलाश के बाद भी कोई जानवर दिखाई नहीं दिया। साथ में ग्रामीण भी लाठी डंडे के साथ मुश्तैद रहे। ग्रामीण मनोज कुमार शुक्ला ने बताया कि गांव में कोई जंगली जानवर आता है जो पशुओं और उसके बच्चों पर हमला कर घायल कर देता है। जिसके चलते मलौना खसियारी, भुतहा, नरायनजोत आ...