रिषिकेष, अगस्त 19 -- विकासखंड डोईवाला के सभागार में मंगलवार को जनता मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान जंगली जानवरों से फसलों को बचाने, बिजली, सड़क के मुद्दे छाये रहे। मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह ने 44 लोगों से 49 शिकायतें सुनीं। सीडीओ ने समस्याओं के निस्तारण के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए हैं। मंगलवार को विकासखंड डोईवाला के सभागार में आयोजित जनता मिलन कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह ने लोगों की समस्याएं सुनीं। समाजसेवी सचिन मेहता ने शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि डोईवाला मुख्य चौक से लेकर रेलवे स्टेशन और मिल रोड पर नो पार्किंग जोन के तहत अनधिकृत रूप से वाहनों की पार्किंग की जा रही है, जिससे राहगीरों को समस्या हो रही है। रानीपोखरी के प्रधान सुधीर रतूड़ी ने जंगली जानवरों खासकर बंदर एवं हाथियों द्वारा घरों औ...