कोटद्वार, अगस्त 19 -- पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने जंगली जानवरों द्वारा किसानों की खेती को नुकसान पहुंचाने पर चिंता व्यक्त की है। कहा कि किसानों की खेती को बचाने के लिए सीमा बाड़ जैसी तार बाड़ की जानी चाहिए। इस संबध में मंगलवार को उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को प्रेषित ज्ञापन में परिषद के सदस्यों ने कहा है कि कोटद्वार भाबर की अधिकांश जनता अभी भी खेती कर ही अपना गुजर बसर करती है। लेकिन वर्तमान में हाथी, बंदर, सूअर और लंगूर सहित अन्य जंगली जानवर उनकी खेती को बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचा रहे हैं। इस कारण से किसानों का खेती से मन उचट रहा है। कहा कि किसानों की हर सीजन की फसल को जंगली जानवर नुकसान पहुंचा रहे हैं। ऐसे में जंगली जानवरों को आबादी के अंदर आने से रोकना आवश्यक है। कहा कि खेती को बचाने के लिए सीमा बाड़ जैसी तार बाड़ करना कारगर ...