बागेश्वर, मई 15 -- गरुड़। तहसील के बंड गांव में सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर ग्रामीणों ने जंगली जानवरों के आतंक से निजात दिलाए जाने की मांग की। तहसीलदार निशा रानी की अध्यक्षता में आयोजित सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम में ग्रामीणों ने कहा कि जंगली सुअर ने उनकी फसल नष्ट कर दी है। इसके अलावा आए दिन गुलदार का आतंक बना रहता है। ग्रामीणों ने पेयजल की समस्या का मुद्दा भी प्रमुख रूप से उठाया। इसके अलावा ग्रामीणों ने कई अन्य समस्याएं अधिकारियों के सामने रखी। तहसीलदार ने अधिकारियों को शीघ्र समस्याओं के निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी व दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...