भागलपुर, जनवरी 24 -- नवगछिया, निज संवाददाता। गोपालपुर प्रखंड के सैदपुर गांव के अंशुमान सिंह उर्फ घनश्याम के घर में जंगली छिपकली घुस जाने से सांप की तरह आवाज करने को लेकर घर में अफरातफरी मच गई। इस जंगली छिपकली के मिलने पर तत्काल उन्होंने इसकी सूचना वन विभाग के वंनरक्षी राजीव राज को दी जिसके बाद वनरक्षक ने अपने सहयोगी के साथ वहां पहुंचकर घर में छिपे हिस्से से उसे निकाला और जंगली छिपकली होने की बात कही। राजीव राज ने बताया कि यह एक विषैली छिपकली है। जिससे लोगों को फूंकने एवं काटने के कारण जहर फैलता है। लेकिन समय पर सूचना मिला तो हम लोगों उसका रेस्क्यू किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...