हल्द्वानी, जून 4 -- भीमताल। जंगलिया गांव में बुधवार को भूमिया मंदिर में भंडारे लगाया गया। स्थानीय प्रेम सिंह कुल्याल ने बताया जंगलिया के तोक मालगांव स्थित भूमिया मंदिर में सार्वजनिक रूप से नई उत्पादित फसलों का भोग लगाया गया। ताकि हर वर्ष अच्छी फसलों का उत्पादन हो। इस मौके पर कुंवर बिष्ट, ग्राम प्रधान प्रशासक राधा कुल्याल, रेखा, किरन, बृजेंद्र सिंह, मोहन पडियार, मनोज कुल्याल, राजेंद्र कुल्याल, रोहित, रमेश बेलवाल, विनोद, मोहन बिष्ट, उमेश पडियार, हरीश सिंह रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...