मेरठ, नवम्बर 10 -- सपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री मो.आजम खां ने कहा है कि बिहार के जंगलराज में जाना उचित नहीं था। इस कारण वे बिहार में चुनाव प्रचार करने नहीं गए। आजम खां एक शादी समारोह में रविवार की शाम को मेरठ के किला परीक्षितगढ़ क्षेत्र के बड़ागांव पहुंचे। पूर्व मंत्री आजम खां ने मीडिया से संक्षिप्त बातचीत में कहा कि भाजपा के नेताओं ने कह दिया था-मैं मारा जा चुका हूं। ऐसे में बिहार के जंगलराज में उनका जाना अक्लमंदी की बात नहीं थी। इस कारण वे बिहार के चुनाव प्रचार में नहीं गए। आजम ने कहा-मेरी वजह से कोई हादसा हो जाता तो नुकसान हो जाता। वैसे देश के प्रधानमंत्री कह चुके हैं बिहार में जंगलराज है। फिर जंगलराज में जाने से क्या फायदा। वाई श्रेणी की सुरक्षा मिलने पर कहा कि यह तो मीडिया से ही जानकारी मिली है। लिखित में कोई आदेश नहीं मिला। फि...