पलामू, अक्टूबर 4 -- मेदिनीनगर। कोल्हुआ स्थित दुर्गा पूजा समिति के तत्वावधान में जंगलराज नाटक का मंचन किया गया। नाटक का उद्घाटन समाजसेवी भरत मांझी और नावाखास के पूर्व मुखिया चंद्रदेव सिंह ने किया। मौके पर नाटक के निर्देशक सुरेंद्र विश्वकर्मा ने कहा कि नाटक के माध्यम से लोगों में जागरूकता आती है। नाटक के पात्रों में वे खुद को महसूस कर वास्तविक सामाजिक स्थिति से अवगत होते है। नाटक के माध्यम से एक ओर लोग विभिन्न किरदारों को निभाने सीखते है वहीं दूसरी ओर आभासी और वास्तविक स्थितियों से रूबरू होते है। शिवनंदन कुमार मेहता ने कहा कि ऐसे नाटक के मंचन से ही गांव में कुरीतिया हावी नहीं होती है। लोग स्थिति का आकलन भलीभाती करना सिख जाते है। राजकुमार मेहता, दुष्यंत मेहता, श्रीकांत कुमार, श्रवण मेहता, बैजनाथ राम, बसंत मेहता, भोला कुमार, अभिमन्यु वर्मा आद...