संतकबीरनगर, जून 15 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के जंगलकला पोखरे में नहाने गए एक युवक की शनिवार को दोपहर बाद ड़ूबने से मौत हो गई। वह कोतवाली क्षेत्र के कोल्हुआ लकड़ा गांव का निवासी था। वह अपने ननिहाल बखिरा के धनखिरिया से कुछ दोस्तों के साथ बिना किसी से बताए जंगल कला पोखरे में नहाने के लिए पहुचा था। नहाने के दौरान उसे डूबता देख उसके दोस्त शोर मचाते वहां भाग खडे हुए। जब तक राहगीर व ग्रामीण पोखरे के पास पहुंचे तब तक युवक डूब चुका था। ग्राम प्रधान ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंचे गोताखोरों ने घंटों कड़ी मशक्कत के बाद शव बरामद किया। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाली क्षेत्र के कोल्हुआ लकड़ा गांव निवासी राम बचन (24) पुत्र बब्लू के परिजनों ने बताया कि राम बचन ननिहाल में ही रहता था...