संभल, सितम्बर 18 -- जायंट्स सेवा सप्ताह के दूसरे दिन गुरुवार को राम प्यारी आर्य कन्या इंटर कॉलेज में 'जंक फूड बनाम हेल्दी फूड विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। डॉ. सलिल दीक्षित और डॉ. गौरी बंसल ने छात्रों को जंक फूड के खतरनाक दुष्प्रभावों से अवगत कराया। उन्होंने छात्रों को पैदल चलने और साइकिल का प्रयोग करने की भी सलाह दी मुख्य अतिथि क्षमा अग्रवाल ने छात्रों से घर की बनी दालें और हरी सब्जियों को भोजन में शामिल करने की अपील की। इस दौरान अध्यक्ष रितु गोयल एवं प्रशासनिक निदेशक कविता अग्रवाल ने छात्राओं को जंक फूड से दूर रहने की शपथ दिलवाई। इस अवसर पर नेहा बंसल, मीरा गोयल, प्रतिभा जिंदल, मीना वार्ष्णेय, रेशमा अग्रवाल, मीनाक्षी अग्रवाल, सुनीता आर्य, सीमा वार्ष्णेय, आशा बिसरिया, किरन अग्रवाल, डॉ. अलका अग्रवाल एवं सुनीता अग्रवाल सहित कई गणमान्य ...