गढ़वा, अप्रैल 27 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। स्थानीय ज्ञान निकेतन कान्वेंट स्कूल में शनिवार को पोषण पखवाड़ा के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया। विद्यार्थियों द्वारा नियमित योग और प्राणायाम करने को लेकर अभ्यास वर्ग कार्यक्रम चलाया गया। मौके पर संबोधित करते स्कूल के निदेशक एमपी केशरी ने कहा कि बच्चे जंक फूड से दूरी बनाएं। अपोषणीय खाद्य पदार्थ और तली-भुनी चीज खाने से शरीर को नुकसान पहुंचता है। उन्होंने कहा कि पारंपरिक और पौष्टिक भोजन खाने से कई फायदे होते हैं। खानपान पर परहेज रखने पर पेट संबंधी बीमारी से बचा जा सकता है। उन्होंने पोषण व स्वास्थ्य और स्वच्छता पर विशेष बल दिया। वहीं जूनियर वर्ग के इंचार्ज खुर्शीद आलम ने कहा कि बच्चे अपने लंच बॉक्स में हमेशा पारंपरिक और पौष्टिक भोजन ही लाएं। उन्होंने बच्चों को चाऊमीन, पास्ता, पिज़्ज़ा, बर्गर, कोल्ड ड्रिंक...