नई दिल्ली, अगस्त 4 -- आजकल के बिजी लाइफस्टाइल में बढ़ता वर्कप्रेशर, नींद और वर्कआउट की कमी, जंक फूड का अधिक सेवन और जरूरत से ज्यादा तनाव, जैसी अस्वास्थ्यकर जीवनशैली की वजह से अर्बन हार्ट सिंड्रोम का खतरा लोगों के लिए बढ़ रहा है। अर्बन हार्ट सिंड्रोम ज्यादातर 30 और 40 साल की उम्र के लोगों की दिल की सेहत को तेजी से नुकसान पहुंचता है। आसान शब्दों में समझें तो अर्बन हार्ट सिंड्रोम का मतलब शहरों में रहने वाले उन लोगों से है, जिनका दिल अब पहले की तरह सेहतमंद नहीं रह गया है। बता दें, इस सिंड्रोम से पीड़ित व्यक्ति को थकान, सीने में भारीपन, सांस फूलना, हाई ब्लड प्रेशर और दिल की धड़कन का अनियमित होना जैसे शुरुआती लक्षण महसूस हो सकते हैं।क्या होता है अर्बन हार्ट सिंड्रोम? अर्बन हार्ट सिंड्रोम, शहरी जीवन जीने वाले लोगों की कुछ आदतों जैसे जैसे मानसिक ...