बरेली, नवम्बर 20 -- जीआरपी बरेली जंक्शन ने चेकिंग के दौरान दो चोरों को गिरफ्तार किया। एक पास कुछ गहनें, नकदी और मोबाइल बरामद हुए, जबकि दूसरे के पास चार मोबाइल अच्छी कीमत के मिले। यह सामान ट्रेनों में यात्रियों से चोरी किया गया। जीआरपी ने मुकदमा दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया। बरेली जंक्शन जीआरपी इंस्पेक्टर सुशील कुमार वर्मा ने बताया, मंगलवार की रात को चेकिंग के दौरान एक नंबर प्लेटफार्म के पूर्वी छोर पर रामपुर में बिलासपुर के गांव हमीदापुर के वसीम को गिरफ्तार किया। उसके पास 8300 रुपये नकद और तीन मोबाइल बरामद हुए। नन्हें का दूसरा साथी हमीदापुर गांव के बादशाह को चार नंबर प्लेटफार्म से पकड़ा। बादशाह के पास से एक जोड़ी पायल, 1210 रुपये और चार मोबाइल बरामद हुए। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया, रात को ट्रेनों में यात्रियों के सो जाने पर चोरी क...