बगहा, अगस्त 30 -- नरकटियागंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। आतंकी गतिविधि की सूचना पर नरकटियागंज जंक्शन पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। साथ ही आरपीएफ और रेल पुलिस द्वारा संयुक्त रुप से चौकसी बरतते हुए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। आरपीएफ के पोस्ट कमांडर ऋतुराज कश्यप ने बताया कि रेलवे परिक्षेत्र एवं सभी एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनों में सतर्कता बढ़ा दी गई है। आवाजाही करने वाले यात्रियों के सामानों की गहन जांच पड़ताल की जा रही है। वहीं संदिग्ध लोगों पर पैनी नजर रखी जा रही है। उन्होंने बताया कि यात्रियों को सुरक्षित यात्रा के लिए जागरूक भी किया जा रहा है। उन्हें बताया जा रहा है कि संदिग्ध सामान या व्यक्ति दिखने पर तुरंत इसकी सूचना आरपीएफ और रेल पुलिस को दें। श्री कश्यप ने बताया कि इस रेलखंड के सभी स्टेशनों पर भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। रेल ...