बगहा, अगस्त 14 -- नरकटियागंज, हिसं। स्वतंत्रता दिवस को लेकर रेल परिक्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।आरपीएफ के पोस्ट कमांडर ऋतुराज कश्यप ने बताया कि आरपीएफ व रेल पुलिस द्वारा रेल लाइन समेत एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनों तथा यात्रियों की सुरक्षा के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। यात्रियों की सुरक्षित यात्रा को लेकर आरपीएफ व रेल पुलिस द्वारा संयुक्त जांच अभियान चलाया रहा है। उन्होंने बताया कि गुरुवार को नरकटियागंज से गुजरने वाली सभी ट्रेनों तथा प्लेटफॉर्म पर जांच अभियान चलाया गया। संवाद प्रेषण कोई अप्रिय बरामदगी नहीं हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...