बगहा, अगस्त 2 -- नरकटियागंज। रेल पुलिस ने नरकटियागंज जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या तीन से एक वृद्ध व्यक्ति का शव बरामद किया है। दरअसल, कतिपय रेल कर्मियों ने उक्त प्लेटफार्म के एफओबी के नीचे शव देखकर इसकी सूचना रेल पुलिस को दी। रेल थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि मृत व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी है। उन्होंने बताया कि वृद्ध की उम्र लगभग 70 वर्ष के आसपास है। वह उजले रंग का कुर्ता और धोती पहने हुए है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। तीन दिनों तक शव को सुरक्षित रखकर परिजनों की तलाश की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...