सीवान, मई 27 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी विनीत कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में व वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (ईएनएचएम) अभिषेक राय के नेतृत्व में मनाए जा रहे विश्व पर्यावरण दिवस के संरक्षण पखवारा के तहत सोमवार को सीवान जंक्शन पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सर्कुलेटिंग एरिया, प्लेटफार्म व सार्वजनिक स्थलों पर रेलवे कर्मचारियों द्वारा श्रमदान कर व्यापक साफ-सफाई की गयी। इसके साथ ही यात्रियों को एकल उपयोग प्लास्टिक के उपयोग बन्द करने, प्लास्टिक के प्रदूषण के बढ़ते पर्यावरण पर दुष्प्रभावों और प्लास्टिक के उपयोग को कम करने, पुनर्चक्रण करने, और स्थायी विकल्पों को चुनने को लेकर जागरूक किया गया। इतना ही नहीं जागरूकता रैली निकाली गई, वृक्ष लगाओ-पर्यावरण बचाओ के अंतर्गत नुक्कड़ नाटक का मंचन कर यात्रियों को जागरूक क...