समस्तीपुर, फरवरी 18 -- समस्तीपुर। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए समस्तीपुर रेल मंडल ने विशेष तैयारी शुरू कर दी गई है। मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर सोमवार को होल्डिंग एरिया बनाया गया। वहीं मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में वाररूम भी बनाना गया है जो 24 घंटे एक्शन मोड में रहेगा। इसके साथ ही स्टेशन परिसर में जीआरपी व आरपीएफ बल को भी बढ़ाया गया है। डीआरएम विनय श्रीवास्तव के निर्देश पर सोमवार को समूचे स्टेशन परिसर में चाक चौबंद व्यवस्था बनी रही। आरपीएफ और जीआरपी को समन्वय बनाकर भीड़ न जमा होने देने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावे ट्रेनों का प्लेटफॉर्म अचानक बदलने की एकदम सख्त मनाही की गई है। होल्डिंग एरिया बनाने का काम भी लगभग पूरा हो चुका है। इसके अलावे मंडल के सभी स्टेशनों के सीसीटीवी कैमरे 24 घंटे चालू रखने के निर्देश दिए गए हैं, जिसकी मानिटरिंग...