मथुरा, जुलाई 17 -- मथुरा। राजकीय रेलवे पुलिस ने नये फुट ओवर ब्रिज के निकट द्वितीय एंट्री के समीप से एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया गया है। राजकीय रेलवे पुलिस के अनुसार डिप्टी एसएस अजय शर्मा ने सूचना की दी कि रेलवे स्टेशन मथुरा जंक्शन के नये एफओबी के पास द्वितीय एन्ट्री पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। इस जानकारी पर उप निरीक्षक अमित कुमार सिंह को पुलिस टीम के साथ मौके पर भेजा गया। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर शव की तलाशी ली लेकिन उसके पास से कोई भी ऐसी वस्तु बरामद नहीं हुई, जिससे उसकी शिनाख्त हो पाती। पुलिस ने शव मोर्चरी में रखवा दिया है। जीआरपी थाना प्रभारी निरीक्षक यादराम सिंह ने बताया कि प्रथमदृष्टया शव किसी भीख मांगने खाने वाले का प्रतीत होता है। शव की शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...