मुजफ्फरपुर, सितम्बर 7 -- मुजफ्फरपुर। जंक्शन के प्लेटफॉर्म सात पर रविवार की देर शाम नेपाली मूल की शीला देवी (41) की मौत हो गयी। वह अवध-असम एक्सप्रेस से गुवाहाटी से मुजफ्फरपुर आयी थी। यहां से पैसेंजर ट्रेन से रक्सौल के लिए यूटीएस काउंटर से टिकट लेकर प्लेटफॉर्म सात पर जा रही थी। इसी दौरान उसकी तबीयत खराब हुई और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। शीला के साथ उसका देवर भी था। रेल चिकित्सक डॉ. शालीग्राम चौधरी ने मौत की पुष्टि की है। बताया कि प्रारंभित जांच में हार्ट अटैक से मौत के लक्षण मिले है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...