मुजफ्फरपुर, जुलाई 23 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता जंक्शन पर बुधवार को दो मोबाइल चोर रंगेहाथ पकड़े गए। इनमें राकेश कुमार उर्फ मुकेश कुमार (रामकृष्ण दुमियाही, करजा) और राहुल कुमार (गोशाला मस्जिद चौक, कन्हौली) शामिल हैं। दोनों के पास के करीब 65 हजार कीमत के दो मोबाइल जब्त किए गए। पूछताछ में आरोपियों ने ट्रेन में मोबाइल चोरी करने की बात स्वीकारी। इसके बाद दोनों आरोपियों को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए रेल पुलिस थाने के हवाले कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...