मुजफ्फरपुर, मई 23 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या दो पर गुरुवार को जयनगर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस (नंबर 13225) में एक यात्री के पॉकेट पर हाथ साफ करने के बाद फुट ओवरब्रिज होकर भाग रहे दो जेबकतरे आरपीएफ के हत्थे चढ़ गए। पकड़े गए आरोपियों में 65 वर्षीय गोबरी झा (छतौनी, पूर्वी चंपारण) और 30 वर्षीय शौकत अली (रामगढ़वा, पूर्वी चंपारण) के पास से दो मोबाइल, 1700 रुपए, ब्लेड व अन्य सामान बरामद किए गए। आरपीएफ इंस्पेक्टर मनीष कुमार के मुताबिक बरामद दोनों मोबाइल से जुड़े यात्री की पहचान हो गई है। आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि बुजुर्ग गोबरी झा यात्री की पॉकेटमारी करने के बाद चोरी के सामान को शौकत को देकर स्टेशन से बाहर निकल जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...