प्रयागराज, अगस्त 14 -- प्रयागराज, संवाददाता। आरपीएफ तथा जीआरपी ने गुरुवार को प्रयागराज जंक्शन पर 15 गाड़ियों में गहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान कुल 463 यात्रियों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 2.94 लाख रुपये जुर्माना वसूला गया। इनमें से 134 यात्री बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़े गए, जिनसे 1.36 हजार रुपये जुर्माना और अनियमित टिकट पर यात्रा कर रहे 329 यात्रियों से 1.58 हजार का जुर्माना वसूला गया। यह अभियान मंडल वाणिज्य प्रबंधक हिमांशु शुक्ला के निर्देशन में चलाया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...