मथुरा, नवम्बर 9 -- आगरा मंडल के सभी रेलवे स्टेशनों पर किला बंदी कर चेकिंग अभियान चलाया गया। मंडल रेल प्रबंधक गगन गोयल के निर्देश पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक हृषिकेश मौर्य के निर्देशन में मंडल वाणिज्य प्रबंधक वीरेंद्र सिंह चौहान और सहायक वाणिज्य प्रबंधक कोचिंग संजय गौतम के सुपरविजन में मथुरा जंक्शन पर बिना टिकट, अनियमित यात्रा, बिना बुक सामान ले जाने वाले एवं रेल परिसर में गंदगी फैलाने वाले यात्रियों के विरुद्ध मेगा किलेबंदी टिकट जांच की गई। अभियान में मंडल वाणिज्य निरीक्षक टिकट चैकिंग आरके सिंह के अतिरिक्त मुख्य टिकट निरीक्षक एके सिंह, नागेन्द्र तिवारी, केएम उपाध्याय सहित टिकट चैकिंग स्टाफ व आरपीएफ जवान मौजूद रहे। अभियान में समूचे मंडल में 487 बिना टिकट यात्रियों से 3,62,840 रुपए, अनियमित यात्रा करने वाले 402 यात्रियों से 1,95,435 रुपए...