लखनऊ, नवम्बर 20 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। चारबाग के साथ-साथ अब लखनऊ जंक्शन पर भी कॉन्कोर्स निर्माण का कार्य शुरू किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य यात्रियों को बड़ी सहूलियत प्रदान करना है। यह कॉन्कोर्स दोनों स्टेशनों चारबाग और लखनऊ जंक्शन को जोड़ेगा, जिससे यात्रियों को स्टेशन के बाहर लंबा चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि निर्माण कार्य के कारण प्लेटफॉर्म नंबर चार और पांच पर 22 दिसंबर तक ट्रेनों का संचालन बाधित रहेगा। इस दौरान 15009/15010 गोरखपुर-पीलीभीत एक्सप्रेस का संचालन प्रभावित होगा। 15009 डालीगंज से सुबह 07:50 बजे और 15010 रात 10:50 बजे छूटेगी। कॉन्कोर्स यात्रियों के लिए समय की बचत करेगा और ट्रेन छूटने की समस्या को कम करेगा। योजना के अनुसार, चारबाग स्टेशन को एयरपोर्ट की तरह अपग्रेड किया जा...