प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 8 -- प्रतापगढ़। मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर एक से चार तक लखनऊ रेल मंडल की ओर से एक संस्था की मदद से कुल 18 कोच संकेतक लगवाया गया है। अब जंक्शन के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर एक्सप्रेस, वीआईपी ट्रेन के आगमन से पहले अलग-अलग श्रेणी का कोच किस स्थान पर ठहरेगा, इसकी जानकारी यात्रियों को 10 मिनट पहले हो जाएगी। अब ट्रेन के आगमन पर यात्रियों को अलग-अलग श्रेणी के कोच में सवार होने के लिए सामान लेकर प्लेटफॉर्म पर भागदौड़ से राहत होगी। स्टेशन अधीक्षक मोहम्मद शमीम ने बताया कि जंक्शन के सभी प्लेटफॉर्म पर लगे कोच संकेतक काम करने से यात्रियों को राहत होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...