प्रयागराज, अगस्त 2 -- बारिश में प्रयागराज जंक्शन पर यात्री न सिर्फ भीग रहे हैं बल्कि खतरे के साये में सफर भी कर रहे हैं। प्लेटफार्म नंबर एक पर हाल ही में बनाया गया एस्केलेटर इन दिनों झरने में तब्दील हो गया है। हल्की बारिश होते ही यहां ऊपर से पानी इस कदर गिरने लगता है कि एस्केलेटर पर चढ़ना-उतरना जोखिम भरा हो जाता है। इस अजीबोगरीब स्थिति का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें साफ देखा जा सकता है कि एस्केलेटर पर झरने जैसी धारा गिर रही है और उसी के बीच यात्री भीगते हुए एफओबी (फुट ओवर ब्रिज) तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं। कुछ यात्री बच्चों के साथ नीचे उतरने का प्रयास करते दिखे, लेकिन झरना बनी सीढ़ियों को देख उन्होंने रुक जाना ही बेहतर समझा। यात्रियों ने इस मामले की शिकायत 'एक्स पर भी की है। इस पर कार्रवाई करते हुए मंडल रेल...