दरभंगा, अगस्त 30 -- दरभंगा। नेपाल बॉर्डर के रास्ते भारत में संदिग्ध तीन आतंकवादियों के घुसपैठ करने की सूचना के आलोक में रेलवे सुरक्षा बल दरभंगा के अधिकारी व बल सदस्यों ने शुक्रवार को दरभंगा जंक्शन, पोर्टिको व रनिंग गाड़ियों में सर्च अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने मार्च पास्ट किया एवं हाई अलर्ट पर रहते हुए सतर्कता के साथ गाड़ियों को सुरक्षित पास करवाया। आरपीएफ प्रभारी पुखराज मीणा ने बताया कि यह कार्रवाई आतंकवादियों के घुसपैठ करने की सूचना पर की गयी है। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...