बरेली, अक्टूबर 13 -- रविवार को पीसीएस-फ्री परीक्षा को लेकर को आरपीएफ-जीआरपी जंक्शन पर अलर्ट रही। पीसीएस-फ्री को बरेली में 34 केंद्र बनाए गये थे। बरेली में 15,628 परीक्षार्थियों का आगमन था। लेकिन इस परीक्षा में काफी कम ही परीक्षार्थी पहुंचे। जंक्शन, बरेली सिटी और इज्जतनगर स्टेशन पर आरपीएफ-जीआरपी की विशेष टीमें लगाई गई। काफी परीक्षार्थी तो अपने निजी वाहनों से आये थे। 50 फीसदी ही परीक्षार्थी पहुंचे। परिवहन निगम की ओर से परीक्षा के चलते बरेली दिल्ली, लखनऊ, मुरादाबाद, रामपुर, हरदोई, सीतापुर, बदायूं, मथुरा आगरा आदि मार्गों पर 270 बसें लगाई गई थीं। बसों में भी कम ही परीक्षार्थी पहुंचे। सामान्य दिनों की तरह से बस स्टैंडों पर भीड़ रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...