बगहा, जून 2 -- जगदीशपुर,एक संवाददाता। नानोसती के छड़ सीमेंट व्यवसायी को अगवा कर उसकी कार को अपराधियों ने लूट लिया है । घटना रविवार की रात की है । पीड़ित व्यवसायी हरसिद्धि थाना क्षेत्र के गड्डूपुर निवासी व्यास यादव के पुत्र व्यवसायी राहुल कुमार है। व्यवसायी मझौलिया के नानोसती स्थित छड़-सीमेंट दुकान को बंद कर रविवार की रात करीब नौ बजे वापस घर लौट रहा था। उसी दौरान एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने नानोसति-जगदीशपुर रोड मे अहवर उच्च माध्यमिक विद्यालय के समीप ओवर टेक कर उसकी कार को रुकवाया । इसी दौरान पीछे से स्कॉर्पियो सवार पांच अपराधी भी मौके पर पहुंच गए । उन्होंने राहुल को उसकी कार से बाहर निकाल कर अपनी गाड़ी मे बैठा लिया। मुंह को बांधकर जगदीशपुर बेतिया रोड मे कुछ देर घुमाने के बाद कब्रगाह के समीप उसे छोड़ कर फरार हो गए। राहुल कुमार ने मामा जगदीश...