गोड्डा, जून 2 -- पथरगामा। पथरगामा सुन्दर नदी में रविवार को छड़ लदा एक लीलेन ट्रक पलट गया। इस दुर्घटना में ट्रक का चालक घायल हो गया। घायल चालक अस्पताल में इलाजरत है। मिली जानकारी के अनुसार घटना सुबह पांच बजे की है। ट्रक छड़ लोड कर धनबाद से आ रहा था। ट्रक महागामा की और जा रहा था। इसी दौरान पथरगामा सुन्दर नदी में ट्रक पलटी मार दी। बता दे कि ट्रक हाईवे का बना नया पुल होकर नहीं जा रहा था बल्कि पुराना पुल से होकर जा रहा था। जिसके कारण यह दुर्घटना हुई। पुराना पुल से होकर अब कोई भारी वाहन नहीं जाता है। चालक अनाड़ी था जिसे रास्ते का समझ नहीं आया नतीजा चालक पुराना पुल होकर गाड़ी को ले जाने लगा। बताया जाता है ट्रक चालक को झपकी आ गई थी जिससे गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और गाड़ी सीधे पुल के नीचे गिर गया। घटना की सूचना पर पथरगामा पुलिस पहुंची और घटना की जानकारी...