बेगुसराय, अक्टूबर 10 -- छौड़ाही। प्रखंड कार्यालय में नए बीडीओ कृष्ण कुमार ने शुक्रवार को कार्यभार संभाल लिया है। नवपदस्थापित बीडीओ ने शांतिपूर्ण माहौल में विधानसभा चुनाव संपन्न कराने व विकास कार्यों को प्राथमिकता देने को लेकर अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की। विदित हो कि निवर्तमान बीडीओ रामपुकार यादव का स्थानांतरण मुंगेर जिला कर दिया गया है। कार्यभार संभालने के पश्चात प्रखंड प्रमुख प्रमुख मनोज यादव, बीपीआरओ सुजीत कुमार, सीओ चन्द्रप्रकाश पाण्डेय, समाजसेवी अरुण पासवान, बीजल पासवान, नीलकमल यादव, प्रेम सागर, जयकार कुमार आदि ने बीडीओ का स्वागत किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...