बेगुसराय, अक्टूबर 9 -- छौड़ाही, निज संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में गुरुवार को पोषण मेला का आयोजन सीडीपीओ अनूप कुमार की अध्यक्षता में किया गया। सीडीपीओ ने कहा कि यह पोषण कार्यक्रम 16 अक्टूबर 2025 तक चलेगा। मेला में सेविका के द्वारा विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का प्रदर्शन किया गया व गर्भवती महिलाओं की गोद भराई रस्म को सेविका के द्वारा पोषण आहार देकर पूरा किया गया। मौके पर चिकित्सा प्रभारी डॉ. कमलेश कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक राम विजय कुमार, बीसीएम दयाशंकर पासवान आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...