बेगुसराय, अप्रैल 20 -- छौड़ाही। थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांव से पुलिस ने दो लोगों को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ठाकुर ने बताया कि न्यायालय से वारंट निर्गत बरदाहा निवासी विनोद सदा के पुत्र चमरू सदा को गिरफ्तार किया गया है। जबकि, सैदपुर निवासी स्व. योगेन्द्र दास के पुत्र चंदन दास को नशे की हालत में हिरासत में लिया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों की गिरफ्तारी के पश्चात पुलिस द्वारा अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...